MP में Constable निकला करोड़पति, 14 गाड़ियां, 4 करोड़ की संपत्ति बरामद | वनइंडिया हिंदी

2021-11-03 1,077

Even after the continuous action in Madhya Pradesh, the bribery is high, before this, the corrupt officials are being constantly cracked down in the state, Jabalpur Lokayukta has taken a big action in the disproportionate assets case in Madhya Pradesh. When Lokayukta raided the house and farm house of head constable Sachchidanand Singh working in Madhya Pradesh Police, his senses were blown away.

मध्य प्रदेश में लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरों के हौसले बुलंद है, इससे पहले सूबे में लगातार करप्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. जब लोकायुक्त ने मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद सिंह के घर और फार्म हाउस पर छापा मारा तो उनके होश उड़ गए.


#MP #Constable #Millionarie